मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। प्रदेश के गाजियाबाद में 3 से 4 मई को आयोजित 6वीं सब जूनियर बालक/बालिका नेटबॉल स्टेट चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों की टीम ने तीसरा स्थान पर कब्जा जमाकर धाक जमाई है। खिलाड़ियों की टीम में सरस, उपज, विशाल, आशुतोष, अमन, हर्षित, शनि के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में जितेंद्र और आदित्य रहे। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव शीलंकुर, जिला नेटबॉल संघ के अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय,क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार, नेटबॉल कोच विवेक कुमार मिश्र ने बच्चों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...