कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर के नवाचार को अब पूरी दुनिया देखेगी। उद्योगपति से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी कार्टून फिल्म के माध्यम से न सिर्फ मिट्टी, किसान और फसलों को लेकर आ रही चुनौतियों को समझेंगे और फिर अनुसंधान से मिले उपचार को देखेंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया पर आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप एलसीबी फर्टिलाइजर की शार्ट फिल्म दिखाई जा रही है। यह फिल्म केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और देश के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के निर्देश पर बनाई गई है। स्टार्टअप के फाउंडर अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने देश के चुनिंदा स्टार्टअप के नवाचार को नेटफ्लिक्स इंडिया पर फिल्म के माध्यम से शामिल किया है। ये सभी वे स्टार्टअप हैं, जो समाज में बड़ा बदलाव लाने में मददगार हो सकते हैं। इसका शुभारंभ 13 जनवरी को हुआ है। अक्षय ने बताया कि ए...