नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- अगर आप पौराणिक कथाओं को देखने और सुनने के शौकीन हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स की एक ऐसी ही सीरीज के बारे में बता रहे हैं। ये सीरीज पिछले तीन हफ्तों से नेटफ्लिक्स टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम है- कुरुक्षेत्र: द ग्रेट वॉर ऑफ महाभारात। ये सीरीज 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। तीन हफ्तों से टॉप 10 में है ये सीरीज कुरुक्षेत्र: द ग्रेट वॉर ऑफ महाभारात में महाभारत के 18 दिन के युद्ध की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में 18 एपिसोड्स हैं। हर एपिसोड में महाभारत के एक-एक योद्धा की कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज पूरी तरह से एनिमेटेड सीरीज है। 8.8 है आईएमडीबी रेटिंग netflix.com/tudum/ की माने तो ये सीरीज इस हफ्ते ये सीरीज तीन देशों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। जिन तीन देशों में ये सीरीज ट...