नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नेटफ्लिक्स अपने कंटेंटे की क्वाल्टी बनाए रखने के लिए समय-समय पर अपने कंटेंट में बदलाव करता रहता है। इस कड़ी में नेटफ्लिक्स कई फिल्में और सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है, तो कई फिल्में अपने प्लेटफॉर्म से हटाता है। अप्रैल के महीने में भी नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और सीरीज हटाई जा रही हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में बॉलीवुड की 19 फिल्में शामिल हैं। फवाद खान की एक फिल्म का नाम भी इस सीरीज में शामिल है।लिस्ट में फवाद खान की इस फिल्म का नाम डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में अभय देओल अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फवाद खान की साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म खूबसूरत भी 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स से हट जाएगी। इस फिल्म में फवाद खान के साथ सोनम ...