नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Netflix down: नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को दुनिया भर में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का सामना किया। यह गड़बड़ी दुनिया भर में 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को भारी परेशानी का कारण बना। लाखों यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाए। ऑटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, ये दिक्कत दोपहर 2 बजे (अमेरिकी समय) शुरू हुई और न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, डलास, लॉस एंजेलिस जैसे बड़े शहरों से तुरंत शिकायतें आनी शुरू हो गईं।अकाउंट से साइन आउट, प्रोफाइल गायब इंडिया टूडे के अनुसार यूजर्स लॉगिन करते वक्त एरर मैसेज देख रहे थे और अचानक उनके अकाउंट से साइन आउट हो गए। कई लोगों को गलत प्रोफाइल दिखाई देने लगी। वॉशिंगटन के एक यूजर ने रेडिट पर बताया, "मेरा PS5 से नेटफ्लिक्स अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो गया। लॉगिन करने पर 'कनेक्ट नहीं हो पा ...