नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- अगर आप कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आप हम आपको साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर आई ऐसी ही एक सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इस सीरीज में आपको कोर्ट के परिसर में होने वाली पॉलिटिक्स देखने के साथ-साथ मजेदार केस का मिलाजुला कंटेंट देखने को मिलेगा। इस सीरीज ने दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे। इस वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8 है। क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरीज का नाम है मामला लीगल है। मामला लीगल है में रवि किशन अहम किरदार निभाते नजर आए थे। रवि किशन के अलावा सीरीज में नायला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, तन्वी आजमी, ब्रजेंद्र काला और यशपाल शर्मा जैसे किरदार नजर आए हैं। सीरीज ने जीते थे दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स माम...