नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लगभग रोज ढेरों फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री रिलीज होती हैं। ओटीटी पर किसी भी फिल्म को रिलीज करने का एक फायदा यह होता है कि मेकर्स को फिल्म या सीरीज की लेंथ के बारे में ज्यादा नहीं सोचना पड़ता। किसी कहानी को वेब सीरीज में ज्यादा डिटेल में दिखाया जा सकता है। साथ ही तमाम तरह के लाइसेंस लेने की भी चुनौती नहीं रहती, जैसी आमतौर पर फिल्में बनाते और उन्हें रिलीज करते वक्त होती है। लेकिन बावजूद इन सारे फायदों के, विवादों के चलते कई बार फिल्में रिलीज करने के बाद ओटीटी से भी हटानी पड़ जाती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज तो किया गया, लेकिन फिर विवाद बढ़ने, या किसी अन्य कारण के चलते मेकर्स को उन्हें ओटीटी पर भी बैन करना पड़ ...