नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- आज हम आपको नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा पॉपुलर रोमांटिक वेब सीरीज में से एक के बारे में बता रहे हैं। इस वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2016 में आया था। सीरीज के अबतक चार सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज में लिव इन रिलेशनशिप के संघर्षऔर खूबसूरती को दिखाया गया है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज ने 10 अवॉर्ड्स भी जीते हैं।क्या है सीरीज का नाम? क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरीज का नाम है लिटिल थिंग्स। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2016 में आया था। दूसरा सीजन 2018 में आया था। तीसरा सीजन 2019 में आया था और चौथा सीजन 2021 में आया था। आ चुके हैं चार सीजन इस सीरीज के हर सीजन में 8 एपिसोड्स हैं। सीरीज में मिथिला पालकर और ध्रुव सहगल लीड रोल में नजर आए थे। आईएमडीबी की मानें तो इस सीरीज को छोटे-बड़े अवॉर्ड्स म...