नई दिल्ली, अगस्त 1 -- 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। पहली बार शाहरुख खान को "जवान" और विक्रांत मैसी को "12वीं फेल" के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वहीं रानी मुखर्जी ने "मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे" के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान अपने नाम किया है। अगर बेस्ट फिल्म की बात करें तो ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स की फिल्म को मिला है। यहां देखिए पूरी लिस्ट। विजेताओं की लिस्ट - बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल (नेटफ्लिक्स) - बेस्ट फिल्म: 12th फेल - बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट): रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - बेस्ट डायरेक्टर: सुदीप्तो सेन ("द केरला स्टोरी") - स्पेशल मेंशन: एमआर राजकृष्णन ("एनिमल" - री-रिकॉर्डिंग) अन्य अवॉर्ड्स - बेस्ट एक्शन डायरेक्शन: नंदू-प्रुध्वी ("हनुमान") - बेस्ट कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट...