नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- वेब सीरीज के खिलाफ समीर वानखेड़े ने किया मानहानि का केस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक मानहानि मामले में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा दायर दीवानी मानहानि मुकदमे के संबंध में जारी हुआ है। मामले की अगली सुनवाई अब 30 अक्तूबर को होगी। न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव की पीठ ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व अन्य के खिलाफ समीर वानखेड़े की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके बाद याचिकाकर्ता को 3 दिन के भीतर प्रतिवादियों द्वारा दिए गए जवाब पर प्रत्युत्तर देना होगा। पीठ ने याच...