सहारनपुर, सितम्बर 1 -- गंगोह रोड स्थित श्री जाहरवीर गोगा महाराज और श्री गुरु गोरखनाथ महाराज की म्हाड़ी पर तीन दिवसीय मेले की शुरुआत आज से हो जाएगी। इसको लेकर नगर निगम की ओर से म्हाड़ी तमाम व्यवस्थाएं की गई है, लेकिन बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई जगहों पर म्हाड़ी परिसर में कीचड़ भी फैला है। मंगलवार को नेजे की अगुवाई में सभी 26 छडि़यां महानगर के विभिन्न इलाकों से भ्रमण करते हुए बैंडबाजों संग म्हाड़ी पर पहुंचेंगी, जहां पर सहारनपुर सहित कई प्रदेशों के श्रद्धालु निशान और प्रसाद चढ़ाने पहुंचेंगे। महानगर से करीब तीन किलोमीटर दूर गंगोह रोड स्थित म्हाड़ी पर शुक्ल पक्ष की दशमी पर बाबा श्री जाहरवीर गोगा महाराज और बाबा श्री गोरखनाथ महाराज की शान में मेला भरता है। मंगलवार को तीन दिवसीय मेले की शुरुआत हो जाएगी। शाम करीब पांच बजे शहर...