उन्नाव, जुलाई 30 -- उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन में आज स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आर.टी.सी. (रक्रिूट ट्रेनिंग सेंटर) के प्रशक्षिुओं को नेचुरोपैथी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में हेल्थ एडवाइजर डॉ. सद्धिांत तावरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. तावरे ने प्रशक्षिुओं को नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकत्सिा के विभन्नि पहलुओं पर वस्तिार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक जीवनशैली से उत्पन्न मानसिक तनाव, अनियमित खानपान और शारीरिक न्क्रिरियता के बीच नेचुरोपैथी एक सुरक्षित, सस्ती और प्रभावशाली चिकत्सिा पद्धति है। उन्होंने योग, ध्यान, मट्टिी चिकित्सिा, उपवास और प्राकृतिक आहार जैसे उपायों को अपनाने की सलाह दी, जिससे प्रशक...