नई दिल्ली, जून 11 -- आजकल ज्यादातर लोग पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने जाना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ लोग पहाड़ों पर कैंप लगाकर रहना पसंद करते हैं। कैंपिंग में एक अलग ही सुकून है। टेंट लगाकर खुले आसमान के नीचे रात गुजारना बेहद शानदार एक्सपीरियंस है खासकर उन लोगों के लिए जो प्रकृति प्रेमी हैं। वैसे तो भारत में कई जगहों पर आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। लेकिन अगर आप नेचर लवर हैं तो कुछ स्पेशल जगहों को एक्सप्लोर करना बनता है। नेचर लवर्स के लिए भारत में कैंपिंग की कई जगह हैं, जहां का सुंदर नजारा आपके मन जरूर भाएगा।1) ऋषिकेश ऋषिकेश को भारत के सबसे फेमस कैंपिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। यहां पर कई तरह की कैंपिंग साइट्स हैं जो नेचर लवर्स के लिए बेस्ट हैं। कैंपिंग के दौरान आप ऐडवेंचर एक्टिविटी जैसे रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, बंजी जम्पिंग और फ...