पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता दो दिवसीय नेचर गाइड कार्यशाला का समापन गाइडों के सवाल जवाब सत्र और उनकी जिज्ञासाओं के निदान भरे जवाब के साथ कर लिया गया। इस कार्यशाला में बताया गया कि जंगल और यहां के वन्यजीव व प्रकृति की खूबसूरती को आखिकर किसी तरह से सैलानियों के सामने पेश किया जाए। दो दिवसीय नेचर गाइड कार्यशाला के दौरान गोमती उद्गम स्थल पर गाइडों को आगामी दिनों में देशी और विदेशी सैलानियों को नई नई जानकारियां देने और उनको प्रभावित करने के टिप्स को बताया गया। पर्यावरण योद्धा संस्था के तत्वावधान में दो दिवसीय गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। इसे भारतीय तितलियों के विशेषज्ञ विवेक वर्मा, स्तनधारियों के विशेषज्ञ अनुपत खरे, सरीसृप रेंग कर चलने वाले वन्यजीवों के जानकारों ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। दो ग्रुप ...