गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश को देशभर में गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय ने नेचर इंडेक्स संस्थागत रैंकिंग 2024-25 में राज्य विश्वविद्यालयों में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही शोधकार्यों की उत्कृष्टता में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया रैंकिंग में समग्र श्रेणी में 128वां और भौतिक विज्ञान श्रेणी में 81वां स्थान प्राप्त किया है। यह विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक शोध में निरंतर उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिछले वर्ष की बात करें तो प्रदेश के केवल तीन राज्य विद्यालय नेचर इंडेक्स में शामिल हुए थे। इनमें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ और संजय गांधी स्नातकोत्...