फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- बिंदकी। इलाके में नेग मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने एक पक्ष के एक किन्नर तथा उसके गाड़ी के चालक का मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बिंदकी कोतवाली में शुक्रवार शाम किन्नरो के दो पक्ष के लोग पहुंचे। दोनों पक्ष के लोग इलाके में बधाई नेग मांगने को लेकर आपस में भी विवाद कर रहे थे। जिसको लेकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि मौजूद पुलिस लगातार दोनों पक्ष को समझने का प्रयास कर रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि इलाके में पैसा मांगने के अधिकारों को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद है। इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग आए हैं, मामले की जांच की जा रही है ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद न होने पाए मामले को शांत कराया गया है। बताते च...