हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। शादी-ब्याह के मौके पर नेग लेने को लेकर किन्नरों के बीच चल रही तनातनी रविवार को तड़के खूनी संघर्ष में बदल गई। एक गुट के मजीरा वादक एवं वाहन चालक को दूसरे गुट के साथ आए युवकों ने धारदार हथियारों एवं लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों गुटों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। 27 नवंबर से हुई झगड़े की शुरुआत किन्नरों के गुटों के बीच झगड़े की शुरुआत 27 नवंबर को हुई थी। इसके बाद 29 नवंबर को सुबह छह बजे टेढ़ा गांव में भी दोनों गुटों के बीच वाद-विवाद हुआ था। एक गुट ने इसकी शिकायत गांव से लौटकर पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, इससे दूसरे गुट के हौसले बुलंद हैं। शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कार्रवाई क...