हमीरपुर, नवम्बर 25 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में नेग वसूलने के विवाद में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने दूसरे पक्ष को थाने बुलाकर मामले का निपटारा कराया। कस्बे में किन्नरों के गुरु अफसाना है। इन्हीं के नेतृत्व में कस्बे में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में किन्नर नेग की वसूली करते हैं। कुछ दिनों से देवगांव मार्ग में रहने वाले किन्नर अंजलि चोरी-छिपे रात में शादी समारोह से वसूली करके गायब हो जाता था। सोमवार की रात अफसाना गुरु के चेलों ने इसको शादी समारोह में नेग लेते दबोच कर हंगामा किया। इसके साथ बांदा शहर के कुछ किन्नर मौजूद थे। शादी समारोह में लोगों ने दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। सुबह अफसाना गुरु अपने चेलों के साथ थाने पहुंचे...