कोटद्वार, जुलाई 13 -- पूर्व सैनिक सेवा परिषद की रविवार को स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित बैठक में देवेंद्र सिंह नेगी को गोपालकृष्ण बड़थ्वाल के स्थान पर परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया। कहा गया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नेतृत्व में भी परिषद आम जन के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर समिति सदस्य बलवान सिंह रावत ने कहा कि सन् 2001 में गोपालकृष्ण बड़थ्वाल के नेतृत्व में परिषद की स्थापना की गई थी और लंबे समय से वे ही अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे थे। उनके अध्यक्ष काल में परिषद स्थानीय समस्याओं को उठाकर शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करती रही। परिषद की लंबी सेवा के बाद अब उन्होंने बढ़ती उम्र के साथ अध्यक्ष पद से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर सर्वसम्मिति से देवेंद्र सिंह नेगी को परिषद का नवीन अध्यक्ष चुना गया। कहा कि परिषद नये अध्य...