मोतिहारी, जून 19 -- सिकरहना, निज संवाददाता। शिवहर सांसद लवली आनंद ने ढाका के पूर्व मुखिया व चैनपुर ढाका निवासी नेक मोहम्मद को अपना अनुमंडल प्रतिनिधि मनोनीत किया है। नेक मोहम्मद जदयू के वरीय नेता है तथा कई बार वे दूसरे दलों से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इस संबंध में सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है तथा कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में नेक मोहम्मद क्षेत्र से संबंधित बैठक व विकास कार्य में भाग लेंगे। वहीं सांसद ने घोड़ासहन के जमुनिया गांव निवासी दीपलाल प्रसाद कुशवाहा को घोड़ासहन प्रखंड का अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर एमएलसी डॉ. खालिद अनवर, जदयू नेता नेहाल अख्तर, डॉ. सच्चिदानंद कुशवाहा, संजय सिंह पटेल, मंगल कुशवाहा, मो. वसी अख्तर, अमजद आजाद उर्फ मिंटू, मो. नैयर आजम, मो. मन्नु, फैज आलम अंसारी, मो. कमाल,...