दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन दुमका द्वारा अगस्त माह के गुड सेमेरिटन (नेक नागरिक) के रूप में पांच युवाओं को चिन्हित किया गया है। इनमें विशाल महतो, प्रसनजीत महतो, विशाल राणा, वरुण एवं हिरण महतो शामिल है। इन सभी नेक नागरिकों ने मानवता का परिचय देते हुए एक मरीज को दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने इन युवाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे प्रयास प्रेरणादायी हैं और यह अन्य लोगों को भी नेक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा ऐसे नेक नागरिकों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...