रांची, फरवरी 20 -- बुंडू, संवाददाता। नेक, दिल्ली की टीम ने डॉ केशरी लाल वर्मा (चेयरमेन) के नेतृत्व में गुरुवार को पीपीके कॉलेज बुंडू का दौरा कर कॉलेज के संसाधनों का जायजा लिया। इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि क्वालिटी एजुकेशन के कुछ मानक हैं। उसी के आधार पर कॉलेज की ग्रेडिंग होती है। नेक की टीम उन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की। इसमें कॉलेज में शिक्षक, छात्र, छात्राओं की संख्या, उनका अनुपात, लेबोरेट्री, लाइब्रेरी, छात्रावास की सुविधा, खेलकूद, मोटरसाइकिल स्टैंड सहित सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की। बताया गया कि जांच रिपोर्ट यूजीसी नई दिल्ली को सौंपी जाएगी जिसके आधार पर कॉलेज की ग्रेडिंग होगी। मौके पर रांची विश्वविद्यालय रांची के वाइस चांसलर डॉ अजित कुमार सिन्हा, रजिस्टार डॉ मुकुंद मेहता भी कॉल...