देवघर, जनवरी 14 -- मधुपुर प्रतिनिधि । सांख्य योग साधना के लिए विश्व प्रसिद्ध कापिल मठ में मकर संक्रांति के अवसर पर आचार्य स्वामी भाष्कर आरण्य गुफा द्वार पर आए और शिष्यों को दर्शन दिए। ओम आदि विदुषे कपिलाय नमः के मंत्रोच्चारण से मठ गुंजायमान होता रहा। आचार्य स्वामी भाष्कर आरण्य के साथ सभी शिष्य और श्रद्धालु सामूहिक पाठ में शामिल हुए। आचार्य स्वामी भाष्कर आरण्य ने शिष्यों और श्रद्धालुओं द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। स्वामीजी ने सभी को नेक इंसान बनकर असहाय, गरीब, जरूरतमंदों की सहायता करने कहा। बता दें कि कापिल मठ के शिष्य मकर संक्रांति के अवसर पर आसपास के गांवों में जाकर जरूरतमंदों को कंबल और फल जैसी सहायता सामग्री बांटते हैं। बुधवार को शिष्यों ने सिरसिया, बघनाडीह आदि गांवों में जाकर मठ के शिष्यों ने फल और कंबल ...