मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में हुई। अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने की। बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा परिवहन विभाग, एनएचएआई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए। खासकर सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित घायलों की मदद कर जान बचानेवाले नेक इंसानों को और अधिक प्रोत्साहित करने पर बल दिया। मंत्री ने कहा कि ऐसे नेक इंसानों को हर स्तर पर आगे लाने की जरूरत है। इसके लिए उनकी पहचान करते हुए जिला प्रशासन को समय- समय पर अयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित करना चाहिए। इससे लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा उनकी सफलता की कहानी को विभिन्न मंचों के माध्यम से आम लोगों के बीच प...