बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सोहसराय में बैठक की। बैठक में नाला रोड में 20 सितंबर को होने वाले नेक्स्ट जेन जीएसटी सम्मेलन को लेकर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी नीरज कुमार डब्ल्यू ने कहा कि नयी जीएसटी से खाने-पीने व अन्य उपयोग में लाये जाने वाले सामानों की कीमत काफी कम हो जाएगी। लोगों को राहत मिलेगी। इसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए देशभर में इस तरह के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहारशरीफ के सभी व्यवसायी समेत आम जनता सादर आमंत्रित हैं। भाजपा की ओर से इसकी जानकारी देने के लिए नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष सुनील जे सिंधी आ रहे हैं। बैठक में शिवरतन प्रसाद, अमरेश कुमार, महेन्द्र प्रसाद, संदीप कुमार, धनंजय कुमार, अविनाश कुमार, बि...