जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नेक्स्ट-जेन जीएसटी संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों पर चर्चा की। जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जीएसटी की दरों में सुधार कर दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर बड़ी बचत, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राहत, सस्ती शिक्षा किसानों और कृषि को बढ़ावा, आटोमोबाइल के क्षेत्र में भारी छूट और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर बचत सुनिश्चित की है। जीएसटी की दरों में कमी से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बाजार को नई ऊर्जा मिलेगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में...