भागलपुर, अप्रैल 22 -- बलराम मिश्र भागलपुर। सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) कृषि व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। यही नहीं, कृषि में तकनीक की बढ़ती धमक को लेकर बीएयू भी नेक्स्ट जेनरेशन कृषि (एनजीए) की ओर कदम बढ़ाएगा। इसके लिए बीएयू के वैज्ञानिक ने कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के निर्देशन में एनजीए के लिए करीब 500 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (मेटी) को सौंपा जाएगा। कुलपति ने बताया कि इसे तैयार करने में डॉ. अंशुमान कोहली सहित अन्य वैज्ञानिकों की टीम लगी हुई है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कृषि अपने नए स्वरूप में दिखेगी। प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को कृषि में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोकस होगा। इसका उप...