नई दिल्ली, अगस्त 28 -- 2019 में अपनी लॉन्च के बाद से किआ सेल्टोस की डिमांड लगातार बनी हुई है। साथ ही, इसने भारतीय बाजार में किआ को मजबूत बनाया है। अब, एक नई पीढ़ी का मॉडल तैयार किया जा रहा है, जिसके प्रोटोटाइप फिर से स्थानीय सड़कों पर देखे गए हैं। परीक्षण कारों में सेल्टोस जैसा आकार तो दिखता है, लेकिन आकार में बड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह एसयूवी लगभग 100mm लंबी हो सकती है, जिससे केबिन और बूट स्पेस में बढ़ोतरी होगी। बता दें कि पछले कुछ महीने से सेल्टोस पर सोनेट और कैरेंस की बिक्री भारी रही है। हाालंकि, टेस्टिंग के दौरान इसकी ज्यादातर डिटेल छिपी हुईं नजर आईं, लेकिन अनुपात और तीखे रुख से पता चलता है कि किआ सेल्टोस को अपनी नई ग्लोबल डिजाइन लेंग्वेज के साथ जोड़ रही है। बोनट ज्यादा सपाट है, ग्रिल चौड़ी दिखती है, और हेडलैम्प्स ज्याद...