मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। पारकर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे बिशप पारकर मेमोरियल टूर्नामेंट में शनिवार को एक मैच खेला गया। टूर्नामेंट में पहले ग्रुप का आखिरी मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी व नेक्स्ट जनरेशन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। नेक्स्ट जनरेशन का स्कोर 246 रन तक पहुंचा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्रिकेट एकेडमी की टीम 189 रन पर ही ढेर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच आरिब कमाल को मिला। फाइटर ऑफ द मैच अथर्व रहे। टूर्नामेंट के दौरान कोच हिमांशु शर्मा, बदरुद्दीन सिद्दीकी, अभय कुमार, हरदेव, राहुल, अरुण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...