नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सबसे सस्ती कार इग्निस है। इस एंट्री लेवल कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,35,100 रुपए है। हालांकि, इस महीने यानी नवंबर में इस कार को सस्ते में खरीदने का मौका है। दरअसल, कंपनी इस कार पर 57,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इग्निस के AMT वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 57,000 रुपए और मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट पर 52,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार में CNG का ऑप्शन नहीं मिलता।मारुति इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इग्निस को सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का ...