नई दिल्ली, मई 8 -- मारुति सुजुकी इंडिया मई में नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल या यूं कहां कि सबसे सस्ती कार इग्निस पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इस लग्जरी और स्टाइलिश हैचबैक पर इस महीने 47,100 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। कंपनी इसके मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) मॉडलों पर 42,100 रुपए से लेकर 47,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इग्निस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टिगोर जैसे मॉडल से होता है। इसकी हर महीने करीब औसतन 2000 या उससे थोड़ी ज्यादा यूनिट हर महीने बिकती हैं।मारुति इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस छोटी SUV से एंस्पायर्ड डिजाइन वाली इस कार को भारतीय बाजार में पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके रेडियंस एडिशन में कुछ कॉस्मेटि...