नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- जीएसटी दरों में छूट और फेस्टिव सीजन ऑफर्स का असर अब मार्केट में साफ नजर आ रहा है। ग्राहकों के लिए यह मौका किसी जैकपॉट से कम नहीं है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह अपने पूरे लाइनअप पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर दे रही है। यानी कि कंपनी की कारें अब और सस्ती हो गई हैं। मॉडल के हिसाब से बात करें तो ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। बता दें कि यह ऑफर 30 सितंबर, 2025 तक ही वैलिड है। आइए जानते हैं मॉडल-वाइज टाटा की कारों पर मिल रहे छूट के बारे में विस्तार से।मार्केट में जबरदस्त डिमांड जीएसटी 2.0 की नई दरें 22 सितंबर से लागू हुईं। इसका असर तुरंत बाजार में दिखने लगा। देशभर के ऑटो डीलरशिप पर भीड़ उमड़ पड़ी और ऑनलाइन बुकिंग्स में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई। छोटे कार मॉडल्स पर सबसे ज्यादा प्राइस कट हुआ ह...