नई दिल्ली, मार्च 6 -- टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नेक्सन EV काफी पॉपुलर मॉडल है। कंपनी इसे बड़े बैटरी पैक, ज्यादा पावर और ज्यादा फीचर्स के साथ अपडेट कर चुकी है। इस मॉडल को नेक्सन EV 45 नाम दिया गया है। इसे 40.5kWh से रिप्लेस किया गया है। वहीं, 40.5kWh पैक बंद कर दिया है। इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 489km है। कंपनी इस कार पर इस महीने 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। डिस्काउंट की लिस्ट में ग्रीन बोनस, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च तक मिलेगा।ARAI सर्टिफाइट रेंज 489km नेक्सन EV में 45kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का कहना है कि नया बैटरी पैक 15% ज्यादा एनर्जी-डेंसिटी वाला है, इसलिए यह 40.5kWh यूनिट जितनी ही जगह लेता है, लेकिन इसका वजन थोड़ा ज्यादा है। इस तरह, इसकी ARAI सर्टिफा...