नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत की सबसे पॉपुलर SUV सेगमेंट यानी सब-4 मीटर SUV की बिक्री जून 2025 में गिरावट के दौर से गुजरी है। जहां पिछले साल जून 2024 में 95,201 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं इस साल जून 2025 में ये घटकर 81,665 यूनिट्स पर आ गई। इसका मतलब है कि यह 14.22% की सालाना गिरावट है। यही नहीं, मई 2025 की तुलना में भी बिक्री में 17.48% की भारी गिरावट देखने को मिली। आइए आसान और रोचक अंदाज में जानते हैं कि किसने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया। यह भी पढ़ें- अर्टिगा और बलेनो के सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे, कंपनी ने कीमतें भी बढ़ाईं1- ब्रेजा बनी बादशाह मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Brezza) ने 14,507 यूनिट्स के साथ टॉप पोजिशन हासिल की। यह पिछले साल के मुकाबले 10% ज्यादा है, लेकिन मई 2025 से 6.8% कम।2-नेक्सन का EV संग ठंडा प्रदर्शन टाटा की नेक्नस (Nexo...