नई दिल्ली, फरवरी 8 -- टाटा मोटर्स की साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक से SUV तक सभी शामिल हैं। कंपनी SUV सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली पंच एक बार फिर नंबर-1 ही रही। वहीं, दूसरी पोजीशन पर नेक्सन रही। चौंकाने वाली बात ये रही कर्व की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। लगभग 5000 यूनिट से कर्व की सेल्स घटकर 3000 पर आ गई। चलिए कंपनी की सेल्स के रिपोर्ट कार्ड को देखते हैं। टाटा मोटर्स की सेल्स की बात करें तो पंच की जनवरी 2025 में 16,231 यूनिट बिकीं। जबकि दिसंबर 2024 में इसकी 15,073 यूनिट और नवंबर में 2024 में इसकी 15,435 यूनिट बिकी थीं। नेक्सन की जनवरी 2025 में 15,397 यूनिट बिकी...