नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया नवंबर में अपनी पॉपुलर ब्रेजा SUV पर 25,00 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा सभी वैरिएंट पर मिलेगा। इसमें 15,000 रुपए के एक्सचेंज बोनस या 25,000 रुपए के स्क्रैपेज बोनस मिलेंगे। ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमतें 8.25 लाख से 13.01 लाख रुपए तक हैं। हालांकि, कंपनी ने अक्टूबर की तुलना में डिस्काउंट को घटा दिया है। पिछले महीने इस पर 45,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। ब्रेजा का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे कई मॉडल से होता है।मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137N...