नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नई दिल्ली। एयरटेल की अनुषंगी कंपनी नेक्सट्रा ने एम्पिन एनर्जी के साथ एक नए समझौते के तहत 125.65 मेगावाट अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा हासिल करने की घोषणा की। इसके साथ ही दोनों कंपनियों के बीच कुल नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी 200 मेगावाट से अधिक हो गई है। नेक्सट्रा बाय एयरटेल के सीईओ आशीष अरोड़ा ने कहा, कंपनी ने एम्पिन से करीब 75 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...