खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के बलुआही स्थित नेक्टर हॉस्पीटल में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ गोल्डेन कार्डधारी लाभार्थी को मिल पाएगा। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ रमेन्द्र कुमार ने नेक्टर हॉस्पीटल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधा का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएस ने कहा कि गोल्डेन कार्ड वाले लाभार्थी अब यहां इलाज करवा पाएंगे। इससे खासकर गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं नेक्टर हॉस्पीटल के एमडी डॉ नीतीश कुमार ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड लाभार्थियों का पांच लाख रुपए तक का इलाज हो पाएगा। यानि लाभार्थी अपने कार्ड पर परिवार के किसी भी सदस्य का इलाज करवा सकते हैं। इस योजना...