लोहरदगा, जुलाई 9 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएस कॉलेज के समीप सेरेंगहातू कर्बला मैदान में मुहर्रम पर्व के तीसरे दिन मंगलवार को पारंपरिक मेला सह अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन की संयुक्त मेजबानी अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत और मेला आयोजन समिति द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया। नुमाइशी खेल का प्रदर्शन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। मौके पर मुख्य अतिथि अब्दुल रऊफ अंसारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, इमाम हुसैन के बताए रास्ते और नेकी की राह पर चलकर ही हम ...