कौशाम्बी, जुलाई 3 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम में अब गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं जैसे कपड़े, दवाएं, जूते, चप्पल, छोटे बच्चों के लिए खिलौने, पढ़ने के लिए किताबें, बर्तन, राशन आदि के लिए अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इन सब जरूरत के सामानों का इंतजाम अब नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में खोले गए नेकी घर में किया जा रहा है। नगर अध्यक्ष ने गरीबों की मदद के लिए धनाढ्य लोगों से जरूरत के सामानों का दान कर पुण्यार्जन करने का आवाहन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...