पीलीभीत, जुलाई 17 -- नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत हाईवे पर सूचनात्मक होर्डिंग्स लगाए गए।यह राजमार्ग गोला गोकर्णनाथ, छोटी काशी, खुटार होते हुए पीलीभीत को जोड़ता है। कांवड़ यात्रा के दौरान यह मार्ग अत्यधिक भीड़भाड़ वाला बन जाता है। यह अभियान संस्था प्रमुख गुरमेल सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ। इस दौरान अमनदीप सिंह खालसा, कपिल कक्कड़ और अमनदीप सिंह एजुकेयर विशेष योगदान दिया। अभियान के तहत गजरौला एसओ अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...