बुलंदशहर, मई 13 -- नेकीराम ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी और माताओं के साथ खेल खिलाए गए। बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के लिए स्नेह से भरे ग्रीटिंग कार्ड बनाएं। शिक्षकों द्वारा भावनात्मक अभिनय किया गया, जिसे देख सभी भावुक हो गए। स्कूल के निदेशक विनय खारी ने कहा यह दिन प्यार रचनात्मक और हार्दिक क्षणों से भरा था, क्योंकि छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी माताओं के लिए अपना प्रेम व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ.आरती चपराना ने संकाय और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...