बुलंदशहर, अगस्त 29 -- नेकीराम ग्लोबल स्कूल असावर के प्रांगण में छात्र परिषद का चुनाव हुआ। चुनाव में हेड बॉय ,हेड गर्ल ,हाउस कैप्टन, प्रोफेक्ट ,कल्चरल हेड और स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए चुनाव हुआ। चुनाव में सभी प्रतिभागियों को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय देकर अपने लिए वोट की अपील की सभी उम्मीदवारों ने अपने दमदार भाषण से वोटरों को लुभाने का प्रयास किया। चुनाव में कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से वरिष्ठ वर्गों तक के विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा के साथ छात्र परिषद चुनाव में भाग लिया। विद्यालय के चेयरमैन मंगल सिंह चपराना, डायरेक्टर डॉ. विनय खारी और प्राचार्या डॉ. आरती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ केवल विद्यालय की परंपरा नहीं बल्कि लोकतांत्रिक संस्कारों की मजबूत नींव हैं।

हिंदी हिन...