नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने कहा कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। श्रीनगर में नेकां मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सीट के लिए अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेकां नेता रमजान पिछले साल विधानसभा चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन से हार गए थे। वहीं, व्यवसायी से नेता बने ओबेरॉय प...