अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ इलाके में नेकर पहनकर घूम रहे चोरों की अफवाह के चलते लोग दहशत में हैं। हालांकि पुलिस के पास इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। फिर भी ऐहतियान पुलिस नजर रख रही है। जीवनगढ़ व उसके आसपास के लोगों का कहना है कि क्वार्सी बाईपास के सामने वाले क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से कुछ संदिग्ध लोग नेकर में घूमते दिखाई दिए हैं। दावा ये भी किया जा रहा है आरोपियों ने घरों में चोरियां भी की हैं। इसे लेकर लोग भय में हैं और खुद ही इलाके में गश्त कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो रात में गश्त भी बढ़ाई गई। लेकिन, ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि यह केवल अफवाह है। पुलिस लगातार भ्रमणशील है। रात में ड्रोनों ने मचाई थी दहशत कुछ दिन पहले देहात के अलग-अलग...