सराईकेला, दिसम्बर 15 -- राजनगर थाना क्षेत्र के नेकराकोचा रिलाइंस पेट्रोल पम्प के समीप बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक की मौत तथा दो घायल हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि तीनो खरसवाँ थाना क्षेत्र के एक सुनील किस्कु (३३) गाँव सिमलबेड़ा का रहने वाला है तथा दो गोपीनाथ हँसदा और मृतक अमृत सर हाँसदा नारायणबेड़ा का रहने वाला हैं। वही परिजनों ने बताया की तीनों रांची में रहकर नौकरी करते हैं। एन दिनों राजनगर क्षेत्र में दसमी पूजा चल रही है इसी को लेकर तीनो मृतक अमृत सर हाँसदा के शादी के लिए लड़की देखने राजनगर आये थे। और तीनों रात को खरसावाँ अपने छोटी कार से गाँव जा रहे थे कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारकर दी टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुची राजनगर थाना पुलिस ने द...