बदायूं, जून 9 -- युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। जिला अस्पताल से मिले मेमो के बाद सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर की गली नंबर 10 का है। यहां के रहने वाले विष्णु 19 वर्ष पुत्र संतोष कुमार ने किसी बात को लेकर घर में फंदा लगा लिया। जब परिवार के लोगों ने विष्णु को फंदे पर लटका देखा तो उसे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वाले जिला अस्पताल से शव लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। जिला अस्पताल की ओर से सदर कोतवाली के माध्यम से सिविल लाइंस पुलिस को मेमो भेजा गया, जिसमें बताया गया कि नेकपुर के रहने वाले विष्णु नामक युवक की फंदा लगाने से मौत ह...