संभल, अगस्त 17 -- असमोली ब्लाक क्षेत्र के गांव भवालपुर बांसली स्थित पंचायत भवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेकपुर न्याय पंचायत संघर्ष समिति व ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष हरिराज सिंह ने की, जबकि संचालन अवतार सिंह ने किया। बैठक में वक्ताओं ने नेकपुर न्याय पंचायत को संभल से हटाकर अमरोहा जनपद में शामिल कराने की मांग पर रणनीति बनाई। समिति अध्यक्ष हरिराज सिंह ने बताया कि इस न्याय पंचायत के अंतर्गत 23 राजस्व गांव आते हैं, जिन्हें वर्षों से जिला संभल से अमरोहा में शामिल करने की मांग है। उन्होंने कहा कि संभल जिला मुख्यालय बहजोई की दूरी 65-70 किमी है, जहां तक सड़कें खराब होने व साधन न मिलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं अमरोहा मुख्यालय मात्र 10-15 किमी दूर है और जोया ब्लॉक तो सिर्फ 7 किमी की द...