अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर किसान पंचायत की। नेकपुर न्याय पंचायत को अमरोहा में शामिल करने, बिजली बिल 2023 व स्मार्ट मीटर योजना वापस लेने, गन्ना मूल्य 600 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने व 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी किसान, खेत मजदूरों को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की मांग की गई। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख किसान नेता शंकर घोष ने अपने संबोधन में क्षेत्र के किसानों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्हें तत्काल पूरा कराए जाने की मांग की। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं लाया गया है। बताया कि नेकपुर न्याय पंचायत को अमरोहा जिले में...