संभल, सितम्बर 8 -- राष्ट्रीय एवं भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रविवार को गांव भवालपुर स्थित विनायत बैंकेट हॉल में आयोजित की गई। जिसमें नेकपुर न्याय पंचायत के 23 राजस्व गांवों को जनपद अमरोहा में शामिल कराने के लिए रणनीति बनाई गई। साथ ही बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह रहे। समिति के अध्यक्ष हरीराज सिंह ने बताया कि हमारे नेता को न्याय पंचायत को अमरोहा में सम्मिलित करने के लिए 1997 से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। क्षेत्र के नेता आश्वासन देकर ही रह जाते हैं। अब संघर्ष को बल देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हमारे संभल का जिला मुख्यालय बहजोई की दूरी 65 से 70 किलोमीटर है। जबकि अमरोहा जनपद का मुख्यालय मात्र 10 से 12 किलोमीट...